Ashes 2021: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ओपनर ने दिया बड़ा बयान, जनता से की Steve Smith के समर्थन की मांग

Ashes 2021:  ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ओपनर ने दिया बड़ा बयान, जनता से की Steve Smith के समर्थन की मांग
X
ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व ओपनर क्रिस रोजर्स (Chris Rogers) ने जनता से मांग करते हुआ कहा कि, वह स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) का समर्थन करें।

खेल। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व ओपनर क्रिस रोजर्स (Chris Rogers) ने जनता से मांग करते हुआ कहा कि, वह स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) का समर्थन करें। एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ रहे हैं।

कोरोना पॉजिटिव के करीब बैठकर किया था डिनर

बता दें कि, ऑस्‍ट्रेलिया टीम (Australia Cricket team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को दूसरे टेस्ट से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव ( Covid-19 positive) सदस्य के करीब बैठकर खाना खाया था।

एक साल तक लगा था स्मिथ पर बैन

साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर गई ऑस्‍ट्रेलिया टीम (Australia team) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मुकाबले के दौरान गेंद पर टेंपरिंग करते हुए देखा गया जिसके चलते उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया गया और एक साल तक बैन लगा दिया। लेकिन अब उन्हें फिर से ऑस्‍ट्रेलिया टीम का उप कप्तान बनाया गया है और वह एडिलेड (Adelaide) में चलते रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। तो इसी बीच क्रिस रोजर्स (Chris Rogers) का मानना है कि, स्‍टीव स्मिथ को जनता के समर्थन की जरूरत है।

बोले क्रिस रोजर्स

रोजर ने कहा, 'मेरे ख्याल से हर कोई दूसरे मौके का हकदार होता है। हम सभी गलती करते हैं और आपको उस गलती से सिख मिलती है ताकि आगे ऐसी कोई गलती ना करें। स्मिथ को भी सिख मिली हैं वह काफी परिपक्व हो चुके हैं और उन्हें टीम की कप्तानी करनी ज्यादा बेहतर तरीके से आती है।' रोजर मानना है कि स्मिथ के ऊपर लगे बैन को पूरा करने के बाद उन्होंने कप्तानी करने का अधिकार हासिल किया।

Tags

Next Story