Ashes 2023: क्रिकेटर की हत्या के बाद बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी England की टीम

Ashes 2023: क्रिकेटर की हत्या के बाद बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी England की टीम
X
Ashes 2023: इंग्लैंड (England) में शुरू हुई एशेज सीरीज का पहला मैच सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेला जा रहा है। मैच में इंग्लिश टीम (England Cricket Team) क्लब क्रिकेटर की हत्या के बाद हाथ पर काली पट्टी (Armband) बांधकर मैच खेलने उतरी है।

Ashes 2023: इंग्लैंड (England) में शुरू हुई एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला मैच आज से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश टीम (England Cricket Team) अपने हाथ पर काली पट्टी (Armband) बांधकर मैच खेलने उतरी थी। पिछले दिनों नॉटिंघम में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दुखद घटना में इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर (Club Cricketer) बार्नेबी वेबर (Barnaby Webber) की भी हत्या कर दी गई थी। वेबर बिशप्स क्रिकेट क्लब (Bishops Hull Cricket Club) के लिए खेलते थे। इस घटना के बाद से इंग्लैंड के पूरे क्रिकेट जगत में शोक व्याप्त है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सहित पूरी इंग्लिश टीम नॉटिंघम अटैक के चलते काफी दुखी है। ऐसे में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने बार्नेबी वेबर को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरी है।

वहीं, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट का कहना है कि वेबर की हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ। इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है, दुखद घटना को शब्दों में बताना नामुमकिन है। वेबर के परिवार, परिवार की जिंदगी और परिवार के भविष्य पर बहुत गहरा असर पड़ा है। इस घटना से इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी काफी दुखी है और इंग्लिश क्रिकेट टीम इस घटना के पीड़ितों के बारे में ही सोच रही है।

Also Read: 'क्रिकेट की मौत' के बाद शुरू हुई एशेज सीरीज, देखें इतिहास और आंकड़ें

Tags

Next Story