इंग्लैंड ने Ashes में लगातार दो हार के बाद टीम में किया बदलाव, मैथ्यू पॉट्स और रेहान अहमद हुए बाहर

Ashes 2023: इंग्लैंड (England) ने लीड्स (Leads) के हेडिंग्ले (Headingley) में 6 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे एशेज टेस्ट (Third Ashes Test) के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) से तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) को बाहर कर दिया गया है, जबकि पॉट्स को पहले दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (The Ashes Series) में इस समय इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 0-2 से पीछे चल रही है। कल रविवार के दिन दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
चोटिल मोइन अली (Moin Ali) की जगह चुने गए रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण में एकमात्र स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler) के विकल्प रूप में मौजूद हैं। अभी तक डैन लॉरेंस (Dan Lawrence), क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है।
तीसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन (James Anderson), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad), हैरी ब्रुक (Harry Brook), जैक क्रॉली (Zak Crawley), बेन डकेट (Ben Duckett), डैन लॉरेंस, मोइन अली, ओली पोप (Ollie Pope), ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson), जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
We've named a 15-strong squad for the third #Ashes Test 🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2023
मैच में स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों में नौ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 155 रनों की शानदार पारी के बावजूद रविवार को इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
Also Read: पाकिस्तान भेजेगा सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल, फिर भारतीय दौरे पर आएगी पाक क्रिकेट टीम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS