AUS vs ENG: Ashes Series पर कंगारुओं का कब्जा, चौथे टेस्ट में सम्मान बचाने उतरेगी इंग्लैड टीम

खेल। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) में कंगारुओं का तूफान बरकरार है। एक बार फिर कंगारुओं ने इंग्लिश टीम को धूल चटाते हुए तीसरे टेस्ट को जल्द ही खत्म करते हुए 14 रनों से मात दी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई 5 में से तीन टेस्ट मुकाबले जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। वहीं इंग्लैंड ने एक के बाद एक तीनों मैच गंवा दिए हैं। अब बाकी के बचे मैचों में जीत हासिल कर उसे अपना सम्मान बचाना होगा।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से शानदार बढ़त बना ली है। बता दें कि, इस तीसरे अहम मुकाबले में शुरुआत से ही इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन देखने को मिला और टीम कभी मुकाबले में वापसी असफल रही। इस तरह इंग्लिश टीम मुकाबले की दूसरी पारी में महज 68 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान जो रूट (Joe Root) रहे। उन्होंने 28 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड ने 7 रन देकर 6 और स्टार्क ने 3 विकेट लिए।
AUSTRALIA RETAIN THE URN#Ashes pic.twitter.com/YLrn7co2JU
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2021
इंग्लैंड टीम का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन
बता दें कि, इंग्लैंड ने मुकाबले की पहली पारी में 185 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 267 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त बना ली थी, लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी पारी में महज 68 रनों पर ऑल आउट हो गई।
रूट और स्टोक्स की जोड़ी भी नाकाम
इस अहम मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड को हार से बचाने की जिम्मेदारी कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स के कंधों पर थी। इंग्लैंड को तीसरे दिन पहला झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा। वह सिर्फ 11 रन बनाकर ही स्टार्क का शिकार बन गए। इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंदों के अंदर जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मार्क वुड समेत ऑली रॉबिनसन जैसे खिलाड़ियों को चलता किया।
इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट 31 रन ही गंवा दिए थे। इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान बिना खाता खोले ही 5वें ओवर में आउट होकर चलते बने। अपना पहला टेस्ट खेलने वाले स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ 1 रन देकर 2 खिलाड़ियों को अपनी उछाल भारी गेंदों पर आउट किया। उन्होंने हसीब हमीद को 7 और जैक लीच बिना रन बनाए ही पवेलियन भेज दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS