Ashes Series: Scott Boland का ड्रीम डेब्यू, करियर के पहले ही टेस्ट में मचाया धमाल

Ashes Series: Scott Boland का ड्रीम डेब्यू, करियर के पहले ही टेस्ट में मचाया धमाल
X
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट (Melbourne) में इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

खेल। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट (Melbourne) में इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने महज 11 गेंदों के भीतर इंग्लैंड के 4 बड़े खिलाड़ियों को चलता किया। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), कप्तान जो रूट (Joe Root), मार्क वुड (Mark Wood) समेत ऑली रॉबिनसन (Ally Robinson) को आउट कर पवेलियन भेजा। बोलैंड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ दे मैच' अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

बोलैंड का ड्रीम डेब्यू

स्कॉट बोलैंड ने 4 ओवर डालते हुए सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए और मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया था। स्कॉट बोलैंड की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को 14 रनों से हराकर एशेज सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है।

बोलैंड ने बनाए कई रिकॉर्ड

बता दें कि, स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 वनडे और 3 टी20 मुकाबले भी खेल हैं। उन्होंने अब तक वनडे में 16 और टी 20 में 3 विकेट झटके हैं। बोलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे तीसरे सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने यह कारनामा किया। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 5 विकेट लिए। तेज 5 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स टर्नर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 1887 में इंग्लैंड के ही खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

Tags

Next Story