Ashes Series 2021: Stuart Broad के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर

खेल। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक और नया कीर्तिमान रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी में खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान में कदम रखते ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने व्यक्तिगत तौर पर यह नई उपलब्धि हासिल की है।
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड टीम (England team) की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड (Adelaide) में खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से अपना 150वां मुकाबला खेल रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड।
ब्रॉड बने ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर
स्टुअर्ट ब्रॉड अब इंग्लैंड टीम (England team) की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड से ज्यादा टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) और एलिस्टर कुक (Aleister Cook) ने खेले हैं। एंडरसन अभी तक 167 टेस्ट मुकाबले टीम के लिए खेले हैं जबकि पूर्व कप्तान कुक ने 161 मुकाबले खेले थे। स्टुअर्ट ब्रॉड 150 या उससे भी अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी भी हैं।
साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड अभी तक क्रिकेट के मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हैं। वह अपने टेस्ट करियर में अभी तक 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
अगर सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो यह बड़ा रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मुकबले खेले थे। उनके अलावा रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, स्टीव वॉ ने168 टेस्ट, जेम्स एंडरसन ने 167 टेस्ट, जैक्स कैलिस ने 166 टेस्ट, शिवनारायण चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट, राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट, एलिस्टर कुक ने 161 टेस्ट और एलन बॉर्डर ने 156 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड अपना 150वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS