Ashes Series: दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान, बोले काफी दुखी हूं

Ashes Series: दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान, बोले काफी दुखी हूं
X
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान बनाए गए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर होने को लेकर बयान दिया है। टीम से बाहर होने पर उन्होंने कहा की मुझे बड़ा दुःख है की में इस अहम मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हूं।

खेल। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान बनाए गए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर होने को लेकर बयान दिया है। टीम से बाहर होने पर उन्होंने कहा की मुझे बड़ा दुःख है की में इस अहम मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हूं। लेकिन उन्होंने माइकल नेसर (Michael Neser) के टेस्ट डेब्यू को लेकर खुशी भी जताई है।

डे-नाइट टेस्ट मुकाबले से बाहर Cummins

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) एडिलेड (Adelaide) डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी है। अब कमिंस की जगह टीम की कप्तानी का पद भार स्टीव स्मिथ संभालेंगे। बता दें कि, पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में माइकल नेसर को खेलने का मौका दिया गया है। वह इस अहम मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू भी करेंगे।

बाहर होने पर दुखी हूं - पैट कमिंस

पैट कमिंस ने ट्वीट करके लिखा "इस टेस्ट को मिस करने के लिए बड़ा दुःख है लेकिन नेसर को टीम में खेलने का मौका मिलते देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। उन्होंने कठिन यार्ड्स किए हैं और गंभीर रूप से कुशल खिलाड़ी हैं। बहुत निराशाजनक लेकिन COVID ने पिछले कुछ वर्षों में हम सभी को कुछ घुमावदार गेंदें फेंकी हैं। साथ-साथ जयकारे लगाते रहेंगे।"

बता दें कि, पैट कमिंस बीती रात एडिलेड में रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे और वह एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे और इसी वजह उनको क्वारंटाइन किया गया है। वह सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। स्टीव स्मिथ 3 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते फिर से नजर आएंगे। बॉल टैंपरिंग के मामले के बाद स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया था और उनके ऊपर बैन लगा दिया गया।

Tags

Next Story