Ashwin ने विंडीज बोर्ड की सुविधाओं पर उठाए सवाल, हार्दिक पांड्या ने भी जताई थी निराशा

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से खुश नहीं थे। जिसको लेकर उन्होंने निराशा जाहिर की थी। इसी को लेकर भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी वेस्टइंडीज बोर्ड द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं पर टिप्पणी की है।
खिलाड़ियों को करना पड़ता है मुश्किलों का सामना
अश्विन ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के दौरान अभ्यास करने के लिए सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ नहीं थी। वेस्टइंडीज के पास उपयुक्त प्रशिक्षण सुविधाओं का अभाव है। जिसके कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अश्विन ने कहा कि जब हमने बारबाडोस टेस्ट सेंटर (Barbados Test Centre) में नेट्स पर अभ्यास किया, तो सतह पर कोई घास नहीं बची थी। उनके नेट बहुत पुराने लग रहे थे। हालांकि, अश्विन ने साथ में कहा कि मैं उनको दोष नहीं दे रहा हूं। मैं वास्तव में उनके लिए बहुत बुरा महसूस करता हूं। अश्विन ने कहा कि जब सेंटर में बुनियादी ढांचे की कमी है, तो क्रिकेटर्स को कितनी मुश्किल होती होगी। यह बातें अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहीं।
ALSO RAED: मनोज तिवारी ने वापस लिया रिटायरमेंट
बुनियादे ढांचे में सुधार की जरूरत
अश्विन ने कहा कि वेस्टइंडीज 1975-79 के दौर में एक पावरहाउस था। हालांकि, कुछ लोग कहेंगे कि ऐसा उस समय वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले सुपरस्टार क्रिकेटरों के कारण था, लेकिन मुझे लगता है कि किसी देश में क्रिकेट में सुधार बुनियादी ढांचे से शुरू होना चाहिए। देश के U10, U12 और U14 बच्चों को भी एक अच्छा नेट और मैदान मिलना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS