कोरोना के कारण रद्द हुआ एशिया कप, अब मैदान पर नहीं दिखेगी भारत-पाक में भिड़ंत

कोरोना के कारण रद्द हुआ एशिया कप, अब मैदान पर नहीं दिखेगी  भारत-पाक में भिड़ंत
X
श्रीलंका में होने वाले जून में एशिया कप को क्रिकेट श्रीलंका ने रद्द कर दिया। वहीं टूर्नामेंट को रद्द करने के पीछे कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला दिया गया है।

खेल। पूरी दुनिया को कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है। जिसका असर जीवन के हर क्षेत्र में दिख रहा है। वहीं कोरोना के कारण खेल (Sports) की दुनिया भी विरान सी हो गई है। इसके कारण भारत में आईपीएल (IPL 2021) को बीच में ही रद्द (Suspend) करना पड़ा। जिसके बाद अब श्रीलंका (SriLanka) में प्रस्तावित एशिया कप (Asia Cup) भी रद्द हो गया है। पाकिस्तान (Pakistan) की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया। बता दें कि, श्रीलंका क्रिकेट (Cricket of SriLanka) के सीईओ एश्ले डिसिल्वा (CEO Ashley De Silva) ने घोषणा की है कि उनके लिए टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है। डिसिल्वा ने कहा, 'मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा।'

दरअसल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था, लिहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया था।' लेकिन कोरोना के कारण क्रिकेट के फैंस और खासकर भारत-पाकिस्तान को मैदान में खेलता देखने वाले क्रिकेट के दीवानों के लिए निराशा भरी खबर है। वहीं अब यह टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है। इसके साथ ही आखिरी बार एशिया कप टूर्नामेंट 2018 में यूएई में हुआ था।

एशिया कप में नहीं खेल पाता भारत

बता दें कयास लगाए जा रहे थे कि, एशिया कप को रद्द करने की बड़ी वजह भारतीय टीम का व्यस्त शेड्यूल भी रहा। भारतीय टीम जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड जा रही है, जहां वो खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। एशिया कप में अगर भारत ही नहीं खेलेगा तो जाहिर तौर पर इससे आयोजकों को भारी नुकसान होना था।

एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारत का एशिया कप में जबर्दस्त रिकॉर्ड है। बता दें भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप अपने नाम किया है। आखिरी बार साल 2018 में भारत ने ही एशिया कप जीता था। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी। भारत 1984, 1988, 190-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप जीत चुका है।


Tags

Next Story