Asia Cup 2023: भारत के लिए अगली चुनौती तय करेगा आज का मैच, अफगान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से आज मंगलवार को होगा। यह मुकाबला तय करेगा कि कौन सी दो टीमें सुपर-4 चरण में जाएगी और कौन सी टीम एशिया कप से बाहर होगी। आज के मैच में जो टीम जीतेगी उसका सामना 12 सितंबर को फिर भारतीय टीम से होगा। अफगानिस्तान टीम अपना पहला मुकाबला 3 सितंबर को बांग्लादेश से 89 रनों से हार चुकी है। वहीं, श्रीलंका अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर पहले ही सुपर 4 में अपना दावा पेश कर चुकी है। बांग्लादेश से हार के बाद अफगानिस्तान को न केवल जीत की जरूरत है, बल्कि उसे ग्रुप बी के शीर्ष दो में रहने और सुपर 4 चरण में आगे बढ़ने के लिए बड़े अंतर से जितना होगा। आज का श्रीलंका-अफगानिस्तान मुकाबला शानदार होने की संभावना है। अफगानिस्तान टीम को आज के इस निर्णायक मुकाबले में राशिद खान और मुजीब उर रहमान की स्पिन जोड़ी से काफी उम्मीद होगी।
जीत के साथ सुपर 4 में पहुंचेगी श्रीलंका टीम
अपने पहले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से हराने के बाद श्रीलंका की टीम भी सुपर फोर की तरफ अपने कदम बढ़ा चुकी है। एशिया कप में अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की कोशिश अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को जीतने की होगी। ग्रुप बी से दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी। हालांकि, श्रीलंका अपना पहला मैच जीतकर लगभग सुपर 4 में अपनी जगह बना पक्की कर चुकी है। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है। इस मुकाबले में भी बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। अफगानिस्तानी बल्लेबाजों की कोशिश श्रीलंका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS