Asia Cup 2023 के शेड्यूल से Jalal Yunus नाखुश, कहा- खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर

Asia Cup 2023: पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup) के शेड्यूल (Schedule) का ऐलान होने के बाद यह तय हो गया है कि एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा। इस मॉडल के तहत एशिया कप के 4 मुकाबले पाकिस्तान (Pakistan) और 9 मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने पाकिस्तान में भारतीय टीम को भेजने से मना कर दिया है। इस वजह से भारत (India) के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाक के अलावा अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने भी आधिकारिक शेड्यूल को लेकर नाखुशी जाहिर की है।
भारत के सारे मैच श्रीलंका में
एशिया कप में इस बार 6 टीमें (Six Teams) हिस्सा ले रही हैं, लेकिन पांच टीमें अपने मैच श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों जगहों पर खेलेंगी, जबकि भारतीय टीम (Indian Team) अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pak Team) के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने एशिया कप के कार्यक्रम को अजीबोगरीब बताते हुए पाक क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की आलोचना की थी। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के चेयरमैन जलाल यूनुस (Jalal Yunus) ने खिलाड़ियों की तैयारियों में समस्या को लेकर बात कही थी।
ALSO READ: India vs Pakistan मैच देखने के लिए अस्पतालों में कमरे बुक कर रहे फैंस
खिलाड़ियों के लिए मुश्किल
जलाल ने एक खेल वेबसाइट को दिए गए बयान में कहा, "बांग्लादेश को एशिया कप का अपना पहला मैच श्रीलंका में, तो दूसरा मैच पाक में खेलना है। इसके लिए हमें यात्रा करनी ही होगी। यह हमारे कंट्रोल में नहीं है। जब सारी टीमें इसके लिए तैयार हैं, तो हम भी तैयार हैं। देखने वाली बात यह है कि हम किससे यात्रा करते हैं। अगर चार्टर्ड प्लेन से जाएंगे तो हमारे लिए अच्छा रहेगा। हालांकि यह एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की जिम्मेदारी है।" जलाल का कहना है कि हवाई यात्रा करने के लिए खिलाड़ियों को खुद को तैयार करना होता है। अगर यात्रा एयरलाइन से होगी, तो खिलाड़ियों को दो घंटे पहले निकलना होता है। ऐसे में खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को तैयार करना होना होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS