Asia Cup 2023 फाइनल मैच का टिकट हुआ जारी, जानें कहां और कितने में मिलेगा टिकट

Asia Cup 2023 फाइनल मैच का टिकट हुआ जारी, जानें कहां और कितने में मिलेगा टिकट
X
Asia Cup 2023 फाइनल मैच के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद ने टिकट जारी कर दिया है। यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाना है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

Asia Cup 2023: एशिया कप से फैंस के लिए एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एशिया कप फाइनल के लिए टिकट उपलब्ध कर दिए गए हैं। फैंस अब एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के ट्विटर पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 17 सितंबर को होने वाले इस फाइनल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम ने श्रीलंका पर जीत के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में किसी एक जीतने वाली टीम से होगा। फाइनल मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

फाइनल के टिकटों का दाम

एशिया कप के फाइनल मैच के टिकट के ऐलान करते हुए इसके दाम भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने इसकी शुरुआत 1500 लंकाई रुपये से की है। इसके लिए चार श्रेणियां ए, बी, सी और डी बनाई गई हैं। इसको कीमतों के आधार पर विभाजित किया गया है। प्रीमियम श्रेणी ए (VIP) की कीमत 10,000 लंकाई रुपये रखे गए है। सामान्य श्रेणी में (Block C and D) को रखा गया है। इसकी बिक्री आज यानि 13 सितंबर 7:30 बजे से शुरू की जाएगी। यदि आप भी इस फाइनल मैच को श्रीलंका में देखना चाहते हैं तो आज ही बुक कर सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल

भारत ने सुपर 4 में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं सुपर 4 के अपने पहले दोनों मैच हारकर बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बहार हो चुकी है। इसी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है। 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल के लिए अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी। बता दें कि श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी।

Also Read: Asia Cup 2023 : श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, कप्तान रोहित ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

Tags

Next Story