Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, श्रेयस अय्यर ने फिर शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने एकबार फिर से बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। अय्यर पीठ की ऐंठन के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो मैच नहीं खेल पाए थे। भारत का एशिया कप में अगला मुकाबला बांगलादेश के साथ होना है। यदि अय्यर पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो उनको बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद अय्यर की चोट ने सभी की चिंताओ को बढ़ा दिया था। अय्यर भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं क्योंकि वह वनडे टीम में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं। विश्व कप से पहले भारत के लिए केवल पांच वनडे मैच बचे हैं। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन अय्यर को अधिक से अधिक मौका देना चाहेगा।
बुमराह, कोहली और रोहित के अलावा सभी ने किया अभ्यास
लगातार मैच खेलने के वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को केवल एक अभ्यास सत्र में ही भाग लिया। भारत एशिया कप में पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। यही वजह है कि विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और कप्तान रोहित शर्मा ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। वहीं श्रेयस अय्यर के अलावा शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा और तिलक वर्मा ने भी इस अभ्यास में हिस्सा लिया।
10वीं बार एशिया कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम एशिया कप में 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। जीत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खुश दिखाई दिए। उन्होंने हार्दिक को टीम इंडिया की जीत का सबसे बड़ा और असली हीरो बताया है। रोहित शर्मा ने कहा कि इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है। अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होते हैं तो भारत उन्हें अधिक खेल का समय देने के लिए नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS