Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, पाकिस्तान में खेले जाएंगे सिर्फ चार मैच

Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, पाकिस्तान में खेले जाएंगे सिर्फ चार मैच
X
Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने आज एशिया कप (Asia Cup) 2023 के शेड्यूल (Schedule) की घोषणा कर दी है। एशिया कप का आयोजन इस साल 31 अगस्त (August) से लेकर 17 सितंबर (September) तक होगा। एशिया कप में कुल 13 वनडे इंटरनेशनल (Oneday International) मैच खेले जाएंगे। हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट...

Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने आज एशिया कप (Asia Cup) 2023 के शेड्यूल (Schedule) की घोषणा कर दी है। एशिया कप इस साल 31 अगस्त (August) से लेकर 17 सितंबर (September) तक खेला जाएगा। इस बार एशिया कप में भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh), अफगानिस्तान (Afganistan) और नेपाल (Nepal) की टीम हिस्सा लेंगी। एशिया कप में कुल 13 वनडे इंटरनेशनल (Oneday International) मैच खेले जाएंगे।

हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट

इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में खेला जाएगा। एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में और बाकी के नौ मैचों को श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन, भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने के लिए मना कर दिया था। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एशिया कप के लिए पाकिस्तान भेजने से सीधे इनकार कर दिया था। ऐसे में एसीसी (ACC) की बैठक में एसीसी के सदस्य ने हाईब्रिड मॉडल के बारे में विचार-विमर्श कर निर्णय लिया।। एशिया कप में भारत के सारे मैच और साथ सुपर फोर के सारे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, बाकी के चार मैच पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे।

इस बार दो ग्रुप में खेले जाएंगे मैच

एशिया कप 2023 को दो ग्रुप चरण में खेला जाएगा। प्रत्येक ग्रुप की दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद सुपर फोर की शीर्ष दो टीमें आखिर में फाइनल मैच आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। श्रीलंका में प्रस्तावित एशिया कप के मैच गाले क्रिकेट स्टेडियम और पाल्लेकेल्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगें।

Also Read: पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, इन भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन भी फीका

Tags

Next Story