Super 4 Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच से पहले हुआ बड़ा बदलाव, फैंस भी हो जाएं सावधान

Super 4 Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच से पहले हुआ बड़ा बदलाव, फैंस भी हो जाएं सावधान
X
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच के लिए एसीसी ने अब बीच का रास्ता निकाला और फैंस का मजा बरकरार रखने के लिए नई घोषणा की है।

Super 4 Asia Cup 2023: एशिया कप से फैंस को खुश करने वाली एक खबर सामने आ रही है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 के लिए एक आरक्षित दिन की घोषणा कर दिया गई है। यह घोषणा एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने की। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलंबो में अगले 10 दिनों तक बारिश का अनुमान है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार यानि 10 सितंबर को खेला जाना है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इस दौरान दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा। इस मुकाबले में भारत 48.5 ओवर में 266 रन पर ढेर हो गया, जिसमें हार्दिक पंड्या के 87 और ईशान किशन के 82 रन की मदद भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 266 रनों का टारगेट दिया गया था ।

ऐसे होगा आरक्षित दिन का मैच

भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 के मैच में यदि बारिश आती है, तो आरक्षित दिन के साथ खेल वहीं से शुरू होगा, जहां से बारिश के कारण रोक दिया गया था। बता दें कि बारिश की वजह से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट के बचे मैचों को कोलंबो में स्थानांतरित करने की योजना बना रहा था, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है। इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी भी व्यक्त की थी। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया है। इस दौरान प्रशंसकों को रिजर्व डे के लिए टिकटों पर विशेष छूट दिया जाएगा। हालांकि रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है और 90 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है।

दर्शकों को भी रहना होगा सावधान

भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 के मैच में यदि बारिश आती है तो आरक्षित दिन पर मैच खेला जाएगा। इस आरक्षित दिन के लिए फैंस को अपने टिकट को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। इसको लेकर जारी सूचना में बताया गया है कि टिकट धारक अपने मैच टिकट को अपने पास रखें, क्योंकि वे आरक्षित दिन के लिए वैध होंगे। अगले दिन जब मैच प्रारम्भ होगा तो यह टिकट उनके पास होना जरुरी होगा।

Also Read: Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान मैच से पहले दुविधा में भारतीय टीम, सबकी नजरे केएल राहुल पर

Tags

Next Story