Asia Cup 2023: फिर बारिश की भेंट चढ़ सकता है IND-PAK मैच, PCB ने जय शाह को ठहराया जिम्मेदार

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बार फिर जय शाह (Jai Shah) पर हमला बोला है। जय शाह पर आरोप लगाते हुए पीसीबी ने कहा है कि इन्होंने IND बनाम PAK मैच की जगह का चयन करने के लिए पाक क्रिकेट बोर्ड से सलाह नहीं ली। इस बयान पर पाकिस्तानी मीडिया ने उस रहस्यमय ईमेल का हवाला दिया है, जिसे जय शाह ने भेजा और फिर वापस ले लिया। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात तक यह निश्चित था कि कोलंबो में खराब मौसम के कारण एशिया कप 2023 के सुपर मैच हंबनटोटा में होगा, लेकिन फिर उसे कोलंबो में ही शिफ्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कोलंबो (Colombo) में मौसम की भविष्यवाणी में सुधार हुआ है, लेकिन बारिश का खतरा अभी भी मंडरा रहा है।
एशियाई क्रिकेट परिषद का ईमेल गायब
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप के मैचों को लेकर ने सभी सदस्य बोर्डों को एक ईमेल भेजा। इसमें बारिश को देखते हुए यह कहा गया था कि कोलंबो के सभी मैच हंबनटोटा (Hambantota) में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। यह फैसला श्रीलंका मौसम विभाग (Sri Lanka Meteorological Department) से मिली जानकारी के बाद लिया गया था। कुछ ही देर बाद एसीसी ने यह कहते हुए ईमेल वापस ले लिया कि कोलंबो चरण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। लेकिन, इस बात का कोई औचित्य नहीं है कि फैसला कोलंबो के पक्ष में क्यों पलटा गया। इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की है।
पहला मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। यह मैच लगातार बारिश होने के कारण रद्द कर दिया गया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान टीम को दिया था। वहीं इसी मैदान पर भारत और नेपाल मैच में भी बारिश ने खलल डाला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS