Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे कुछ बदलाव, जानें किसे मिल सकता है मौका

Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे कुछ बदलाव, जानें किसे मिल सकता है मौका
X
एशिया कप 2023 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले के बारे में।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की करने के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है। भारत का सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ना औपचारिकता के अलावा और कुछ नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। इस मुकाबले में भारत के पास फाइनल से पहले अपने कई खिलाड़ियों को आराम देने का मौका है। ऐसे में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकती है। खबरों की मानें तो 15 नवंबर को खेले जाने वाले इस मैच में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। यदि मोहम्मद शमी टीम में आते हैं तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

10 वीं बार एशिया कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम एशिया कप में 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। जीत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खुश दिखाई दिए। उन्होंने हार्दिक को टीम इंडिया की जीत का सबसे बड़ा और असली हीरो बताया है। रोहित शर्मा ने कहा कि इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है। अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होते हैं तो भारत उन्हें अधिक खेल का समय देने के लिए नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है।

बांग्लादेश के लिए संभावित टीम

बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज और कुलदीप यादव इस टीम के हिस्सा हो सकते हैं।

Also Read: Asia Cup 2023: फाइनल के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी श्रीलंकाई टीम, जानें पिच और मौसम अपडेट

Tags

Next Story