Jasprit Bumrah के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी संजना गणेशन ने दिया बेटे को जन्म

Jasprit Bumrah के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी संजना गणेशन ने दिया बेटे को जन्म
X
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। जानिए, उनके बेटे का नाम...

Jasprit Bumrah: भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने आज यानी सोमवार को अपने बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह के जन्म का जश्न मनाया। इसकी जानकारी बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए दी। उन्होंने इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था, उससे कहीं अधिक भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद, जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है उसका इंतजार नहीं कर सकते। जसप्रीत बुमराह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एशिया कप छोड़कर भारत आए बुमराह

जसप्रीत बुमराह पिता बनने की खबर सुनकर आज ही एशिया कप से भारत लौटे थे। यही वजह है कि सोमवार 4 सितंबर को खेले जाने वाले IND बनाम NEP एशिया कप 2023 मैच में बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि बुमराह एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और रोहित शर्मा एंड कंपनी केवल बल्लेबाजी ही कर सकी। फैंस लम्बे समय से बुमराह का मैदान पर इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहां बुमराह के लिए खुशी की बात है वहीं भारतीय टीम आज नेपाल से इस मुकाबला को जीतकर सुपर 4 के लिए जगह पक्का करना चाहेगी। हालांकि, मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बुमराह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। सुपर-4 के मुकाबलों की शुरुआत बुधवार, 6 सितंबर से होगी।

चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर हैं बुमराह

पीठ में तनाव के कारण लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। हालांकि, उन्होंने एशिया कप में अभी तक एक भी गेंद नहीं डाला है। इसकी वजह यह है की भारत का पहला मैच बारिश के वजह से रद्द हो गया था। फैंस बुमराह को लम्बे समय से मैदान में देखने के लिए बेताब हैं। आगामी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच की तैयारी के लिए बुमराह के भारतीय टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।

Also Read: Asia Cup 2023: भारतीय टीम को बड़ा झटका, अचानक श्रीलंका से भारत रवाना हुए जसप्रीत बुमराह, जानें वजह...

Tags

Next Story