India Vs PAK: भारत से मुकाबले के लिए Pakistan की प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें किन्हें मिलेगा मौका

India Vs PAK: भारत से मुकाबले के लिए Pakistan की प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें किन्हें मिलेगा मौका
X
India Vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच होना है। मैच शुरू होने से पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। पढ़ें पूरी अपडेट्स...

IND Vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 2 सितंबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दिया है, जिसने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी।

भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।

शमी और सिराज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे: रोहित

इस महामुकाबले की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा (Rahul Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की। रोहित ने कहा, “सभी 6 गेंदबाज काफी अच्छे हैं। उन्होंने इसे विश्व क्रिकेट में साबित किया है, खासकर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। बुमराह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आयरलैंड में भी अच्छा खेला। शमी और सिराज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं।” रोहित ने आगे कहा, “यह कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है। एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है। फिटनेस टेस्ट और कैम्प बेंगलुरु में हो चुका है। हमें चुनौतियों का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम क्या हासिल कर सकते हैं।”

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: भारत vs पाक मैच में टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, Bumrah और Rohit पर होगी सबकी निगाहें

Tags

Next Story