Asia Cup 2023: कोहली-कोहली के नारे पर भड़के गौतम गंभीर, पाकिस्तानी फैंस को दिखाया मिडिल फिंगर, देखें वीडियो...

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में खेले जा रहे भारत बनाम नेपाल (India vs Nepal) मैच से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के प्रशंसकों को बीच की उंगली दिखाई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर रात से ही कॉन्ट्रोवर्सी चालू हो गया है। यह घटना भारत और नेपाल मैच के दौरान की है। बता दें कि गंभीर एशिया कप 2023 के दौरान एक पैनलिस्ट और कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। गंभीर के इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे गंभीर कोहली के फैंस को बीच की उंगली दिखा रहे हैं। यह विषय इतना आगे बढ़ गया कि इसको लेकर गंभीर को सफाई देनी पड़ी।
गंभीर ने दी सफाई
भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने प्रशंसकों को बीच की उंगली दिखाने वाले वीडियो पर सफाई दी है। मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने बताया कि भारत के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी प्रशंसकों को मैंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह केवल कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों को जवाब दे रहे थे, जो भारत को गाली दे रहे थे। इसी वजह से मैंने पाकिस्तानी प्रशंसकों को जवाब दिया, जो स्टैंड में थे, क्योंकि वे हमारे देश के बारे में आपत्तिजनक बातें कह रहे थे। यदि आप हमारे देश के बारे में कुछ बुरा कहेंगे, तो एक भारतीय किसी न किसी तरह से जवाब देगा।
फैंस का मानना कोहली-कोहली के नारों पर भड़के गंभीर
गौतम गंभीर के वायरल वीडियो पर फैंस का मानना है कि फैंस स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे। इसी वजह से गंभीर उनपर भड़के और उनको उंगली दिखाया। बता दें कि गंभीर और कोहली के बीच इस साल के शुरू में भी आईपीएल के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में झगड़ा हुआ था। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला हुआ था। हालांकि, जब आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ अपना दूसरा गेम खेलने के लिए लखनऊ का दौरा किया, तो मैदान पर रहते हुए कोहली थोड़े उत्साहित दिखे। तनाव तब बढ़ गया जब कोहली दूसरी पारी के अंत में बल्लेबाजी करने आए नवीन-उल-हक से भिड़ गए। इसके बाद गौतम गंभीर बीच में आ गए और कोहली के साथ विवाद करने लगे।
ये भी पढ़ें...IND VS NEP Asia CUP 2023 Live Score: नेपाल को मिला भारत की खराब फिल्डिंग का फायदा, पारी की बेहतरीन शुरूआत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS