Asia Cup 2023: रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव के बाद Record बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

Asia Cup 2023: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अपना 200वां विकेट लिया। इसी के साथ वो कपिल देव के बाद कम से कम 200 विकेट लेने और 2,500 वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं। भारत के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय बन गए हैं। जडेजा से पहले यह उपलब्धि अनिल कुंबले, अजीत अगरकर, हरभजन सिंह, कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान हासिल कर चुके हैं। इस मैच में जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे में 1/51 रन दिए। वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32.23 की औसत से 2578 रन बनाए हैं। उनके नाम 181 मैचों में 200 विकेट के अलावा 13 अर्द्धशतक भी हैं।
अनिल कुंबले के नाम है सर्बाधिक वनडे विकेट
भारत के लिए वनडे में सर्बाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 334 विकेट लिए हैं। यह अब भी भारत के तरफ से किसी भी खिलाडी द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट है। वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो हरभजन सिंह के नाम 265 विकेट हैं। ृहालांकि अब जडेजा इनसे ज्यादे दूर नहीं हैं। जडेजा ने यह उपलब्धि 182 वनडे मैच में हासिल की है। वहीं अगर जडेजा टेस्ट में 275 और टी20 में 51 विकेट भी हासिल किए हैं। मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान जडेजा ने बताया कि मैं इस समय अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहा हूं और गेंद को स्टंप पर फेंकने की कोशिश करता हूं, ताकि उन्हें रूम ना मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान विश्व कप पर टिका हुआ है।
ऐसा रहा रविंद्र जडेजा का करियर
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 66 टेस्ट मैचों खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 97 पारियों में 36.01 की औसत से 2743 रन बनाए हैं। जिसमे 3 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 174 वनडे मैचों की 118 पारियों में 32.08 की औसत से 2526 रन बनाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS