Asia Cup 2023: टीम से जुड़े Rohit और Virat, जानें कब रवाना होगी भारतीय टीम

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। आज यानी बुधवार से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बेंगलुरु (Bengaluru) में एनसीए के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। यहां भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनकी ट्रेनिंग में सहायता कर रहे हैं। वहीं आयरलैंड से लौटने के बाद, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्ण और जसप्रीत बुमराह भी इस ट्रेनिंग में शामिल होंगे। यह ट्रेनिंग शिविर 29 अगस्त तक चलेगा। बता दें कि वेस्ट इंडीज दौरे के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था।
विराट और रोहित पर रहेगी नजरें
आगामी विश्व कप को देखते हुए एशिया कप में सबका ध्यान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगा। एकबार फिर से विराट कोहली नंबर 3 पर टीम इंडिया को मजबूती देते हुए नजर आएंगे। बता दें कि रोहित की तरह विराट ने भी बीते कुछ सालों में भारत के लिए कम वनडे मुकाबले खेले हैं। लेकिन वो इस फॉर्मेट के बेताज बादशाह है। इस साल की बात करें तो विराट कोहली ने टी20 के बाद टेस्ट में भी लय हासिल कर ली है। टॉप ऑर्डर को मजबूती देने के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है। अय्यर ने प्रैक्टिस मैच के दौरान 35 ओवर बल्लेबाजी करके फिटनेस साबित की है। वहीं भारतीय टीम में चोट से वापसी कर रहे राहुल के फिटनेस पर अभी सवाल बना हुआ है। हालांकि राहुल का चयन तो भारतीय टीम में हो गया है, पर वो चोट के कारण भारत-पाक मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सुभम गिल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्डिक पांड्या (VC), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण।
Also Read: Asia Cup 2023: टीम में Yuzvendra Chahal को नहीं मिली जगह, ट्वीट कर जताया दुःख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS