Asia Cup 2023 का कार्यक्रम इस सप्ताह होगा जारी, Pakistan करेगा उद्घाटन मैच की मेजबानी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की एक मीडिया विज्ञप्ति (Press release) में कहा गया है कि एशिया कप 2023 संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा इस सप्ताह किए जाने की संभावना है। प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट के शुरुआती मैच की मेजबानी करेगा। पिछले महीने यह निर्णय लिया गया था कि पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप की संयुक्त मेजबानी (Host) करेंगे। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने भी स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी।
एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान में
पीसीबी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "शनिवार, 15 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने, संगठनात्मक व्यवस्था और अन्य कार्यों के संबंध में पीसीबी (PCB) और एसीसी (ACC) अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। इस सप्ताह के दौरान अंतिम कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है। उद्घाटन मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2023 के मेजबान के रूप में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का स्वागत करने के लिए तैयार है।"
टूर्नामेंट में छह टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप के पूरे कार्यक्रम को लेकर फैसला आईसीसी (ICC) बोर्ड, समिति की बैठकों और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के डरबन (Durban) में 10 से 13 जुलाई तक हुई वार्षिक कॉन्फ्रेंस में लिया गया। एशिया कप 2023 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत (India), श्रीलंका (Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh), पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan) और नेपाल (Nepal) की टीम शामिल हैं। प्रत्येक समूह से दो टीमें सुपर फोर (Super Four) चरण में आगे बढ़ेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक समूह (Group) में हैं। वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका दूसरे समूह में हैं। पिछले साल फाइनल में बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका की दासुन शनाका चैंपियन बनी थी।
ALSO READ: Virat Kohli के बचाव में उतरे Vikram Rathour
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS