Asia Cup 2023: आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, KL Rahul और Shreyas Iyer पर रहेगी नजर

Asia Cup 2023: आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, KL Rahul और Shreyas Iyer पर रहेगी नजर
X
वर्ल्ड कप (World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम का ऐलान आज होना है। ऐसे में देखना खास रहेगा कि किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलती है। इस दौरान कई लोगों का ध्यान केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर रहेगा, जो लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पढ़ें पूरी अपडेट्स...

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान सोमवार 21 अगस्त यानी आज होने वाला है। भारतीय टीम का ऐलान मुख्य चयनकर्ता (chief selector) अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होनी है। लंबे समय से फैंस को भारतीय स्क्वॉड का इंतजार था। यह सेलेक्शन कई मामलों में खास है, क्योंकि इसी साल भारत में वर्ल्ड कप (World Cup) का भी आयोजन होना है। ऐसे में देखना खास होगा कि किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलती है। एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड लगभग पक्का ही है, लेकिन अभी तक दो खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर सवाल बने हुए हैं।

राहुल और अय्यर पर रहेगी नजर

भारतीय टीम के चयन के समय सबका धयान मध्यक्रम के दो बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर रहेगी जो लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दोनों खिलाडी भारतीय टीम के लिए बहुत ही मह्त्वपूर्ण हैं। लेकिन अभी इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। दोनों में से एक के उपलब्ध होने पर भी हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में कुछ दबाव कम महसूस करेंगे।

वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर होगा चयन

भारतीय टीम का चयन एशिया कप 2023 के साथ -साथ वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया जाएगा, ताकि उन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक तैयारी का मौका मिल सकें। वैसे वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम चयन की अंतिम तारीख 5 सितंबर तक है तो बीसीसीआई (BCCI) बाद में भी इसकी घोषणा कर सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल की तरह भारत भी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुन सकती है, ताकि विश्व कप (World Cup) के लिए सारे विकल्प आजमाए जा सकें।

Also Read: Asia Cup 2023: पहली बार BCCI के चयनसमिति बैठक में शामिल होंगे कोच, विश्व कप पर होगी चर्चा

Tags

Next Story