Asia Cup 2023: भारतीय टीम को बड़ा झटका, अचानक श्रीलंका से भारत रवाना हुए जसप्रीत बुमराह, जानें वजह...

Asia Cup 2023: एशिया कप टूर्नामेंट के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका से वापस भारत आ गए हैं। यही वजह है की आज के यानि 4 सितम्बर को होने वाले भारत (Bharat) और नेपाल (Nepal) मैच में बुमरा भारतीय टीम में नहीं होंगे। बता दें कि बुमराह हाल ही में आयरलैंड (Ireland) दौरे से लगभग एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। गौर करने वाली बात यह है कि आयरलैंड दौरे के दौरान एक युवा भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए भारतीय टीम में वापस आने से पहले बुमराह ने लगभग एक साल तक क्रिकेट नहीं खेला था। मेन इन ब्लू द्वारा आयरलैंड टीम पर आसान जीत हासिल करने के साथ ही जसप्रित बुमरा को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था।
पिता बनने वाले हैं जसप्रीत बुमराह
एशिया कप से भारत वापस लौटने का कारण यह है कि जसप्रीत बुमराह पिता बनने जा रहे हैं। यही वजह है कि सोमवार 4 सितंबर को खेले जाने वाले IND बनाम NEP एशिया कप 2023 मैच में बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि बुमरा एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और रोहित शर्मा एंड कंपनी केवल बल्लेबाजी ही कर सकी। फैंस लम्बे समय से बुमराह का मैदान पर इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहां बुमरा के लिए खुशी की बात है वहीं भारतीय टीम आज नेपाल से इस मुकाबला को जीतकर सुपर 4 के लिए जगह पक्का करना चाहेगी। अब देखना यह होगा कि आज के मैच में बुमराह के गैर मौजूदगी में किसे टीम में शामिल किया जाता है। बताया जा रहा है कि इनके जगह पर सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में आज मौका मिल सकता है। हालांकि, मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बुमरा सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। सुपर-4 के मुकाबलों की शुरुआत बुधवार, 6 सितंबर से होगी।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
Also Read: Asia Cup 2023: एनसीए ने KL Rahul के नाम पर लगाई मुहर, कल भर सकते हैं श्रीलंका के लिए उड़ान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS