IND vs PAK: अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली का वीडियो वायरल, कुत्ते के साथ खेलते हुए दिखे चीकू

IND vs PAK: अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली का वीडियो वायरल, कुत्ते के साथ खेलते हुए दिखे चीकू
X
कोलंबो अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट को एक पिल्ले के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। आइए जानते है इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से...

Virat Kohli: भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान के मैच से पहले टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर आनंद लेते हुए देखा गया। अभ्यास के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसे आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे। बता दें कि मैदान पर अभ्यास के दौरान विराट कोहली एक कुत्ते के बच्चे के साथ खेलते हुए नजर आए। इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका में एशिया कप के लिए पहुंची हुई है। जहां भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ होना है।

पिल्ले के साथ खेलते दिखे विराट

विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान एक पिल्ले के साथ खेलते हुए देखा गया। इस दौरान कोहली को पिल्ले की पीठ को धीरे से सहलाते और फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है। या वीडियो खूब लोकप्रियता हासिल कर रही है। बता दें कि विराट कोहली सोशल मीडिया पर एशिया के सबसे चर्चित नाम है। इस वीडियो में विराट कोहली का कुत्तों के प्रति गहरा लगाव जगजाहिर दिख रहा है।

विराट ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को दिए टिप्स

श्रीलंका में मौजूद भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को अभ्यास मैच के दौरान श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए देखा गया। इसकी जानकारी बीसीसीआई खुद ट्विट कर दी है। इस दौरान बीसीसीआई ने विराट का एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन अब वह सुपर फोर के मैच में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए विराट जमकर मैदान में पसीना बहा रहे हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। यदि भारतीय टीम पाकिस्तान से जितना चाहती है तो विराट कोहली का बल्ला चलना बहुत जरुरी है।

Also Read: Super 4 Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच से पहले हुआ बड़ा बदलाव, फैंस भी हो जाएं सावधान

Tags

Next Story