Asia Cup फाइनल से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Asia Cup फाइनल से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
X
एशिया कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अजीत अगरकर, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ मौजूद रहें। आइए जानते हैं पूरा मामला

Asia Cup 2023: भारतीय टीम आज यानि 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप की फाइनल खेलने उतरेगी। बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की है। यह बैठक लगभग तीन घंटे चली। बताया जा रहा है कि इस बैठक में एशिया कप फाइनल के आलावा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम पर भी चर्चा की गई है। यह मुकाबला दोनों देशों के बीच 22 सितंबर से शुरू होगा। एशिया कप फाइनल के समापन के तुरंत बाद घरेलू मैदान पर इस सीरिज का आयोजन होने वाला है। विश्व कप से पहले भारत के लिए अभ्यास का यह अंतिम मौका है।

श्रेयस अय्यर पर सबकी निगाहें

एशिया कप फाइनल से पहले सबका ध्यान श्रेयस अय्यर पर है। श्रेयस अय्यर के लिए भी यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। पीठ की चोट की वजह से वह पांच महीने तक मैदान से बाहर रहें। इसके बाद उन्होंने एशिया कप में वापसी की थी। लेकिन सिर्फ एक गेम खेलने के बाद उनकी पीठ में ऐंठन आ गई, जिसके कारण उन्हें तीन मैचों से बाहर होना पड़ा। इसको लेकर अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि अय्यर पूरी तरह फिट हैं या नहीं। अगर अय्यर पूरी तरह फिट होते हैं, तो भी उन्हें एशिया कप फाइनल नहीं चुना जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम में चोट एक बहुत बड़ी समस्या है। बताया जा रहा है कि बांगलादेश के खिलाफ अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए हैं।

फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकता है।

Also Read: Asia Cup Final: भारत बनाम श्रीलंका फाइनल में बारिश का साया, जानें मैच में कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

Tags

Next Story