Asia Cup 2023: कोलंबो में भारी बारिश मैचों में डाल रहा खलल, बदल सकता है सुपर-4 राउंड के वेन्यू

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में चल रहे एशिया कप में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद एशिया कप के सुपर 4 चरणों के आयोजन स्थल में बदलाव पर विचार कर रही है। मीडिया से मिली जानकारी में मुताबिक बारिश को देखते हुए एशिया कप के अगले मुकाबलों में बदलाव किया जा सकता है। एशियाई क्रिकेट परिषद आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी के कारण एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैचों को कोलंबो से दांबुला में स्थानांतरित करने की योजना बना रही है। बता दें कि एशिया कप 2023 में IND बनाम PAK मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और 6 सितंबर से शुरू होने वाले सुपर 4 मैचों के दौरान कोलंबो में मौसम के और खराब होने की भविष्यवाणी की गई है।
आज जित के साथ सुपर 4 में पहुंचेगा भारत
भारत पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम के अभी एक ही पॉइंट है। ऐसे में भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ खेलेगी। इस दौरान आज भारतीय टीम हर हाल में नेपाल पर जीत दर्ज करके एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेगी। यदि बारिश की वजह से आज का मैच भी रद्द हुआ तो भारत और नेपाल को 1-1 अंक दिए जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
एशियाई क्रिकेट परिषद ने जाहिर की चिंता
एशिया कप के मुकाबलों में हो रहे बारिश को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद ने चिंता जाहिर की है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक जय शाह की अगुवाई वाली एसीसी ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खाली सीटें को लेकर भी चिंता जताया है। मैच में बारिश ने भी बाधा उत्पन्न की क्योंकि भारी बारिश के कारण खेल रद्द कर हो रहे हैं । यही वजह है कि आयोजन स्थल में बदलाव के साथ, एसीसी प्रशंसकों को पूरा मैच उपलब्ध कराने की उम्मीद कर रही है जिससे मैच को अधिक रोमांचक बनाया जा सके चर्चा हो सकती है।
Also Read: Asia Cup 2023: भारतीय टीम को बड़ा झटका, अचानक श्रीलंका से भारत रवाना हुए जसप्रीत बुमराह, जानें वजह...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS