Asia Cup: नेपाल टीम घोषित, यौनशोषण के आरोपी Sandeep Lamichhane की वापसी

Asia Cup: नेपाल टीम घोषित, यौनशोषण के आरोपी Sandeep Lamichhane की वापसी
X
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2023 एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। रोहित पौडेल उनका नेतृत्व करेंगे, जबकि यौन उत्पीड़न मामले में शामिल रहे लेग्गी संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को भी शामिल किया गया है।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) के बाद अब नेपाल (Nepal) ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह पहला बार होगा, जब नेपाल की टीम एशिया कप खेलता हुआ नजर आएगी। इसमें नेपाल टीम की कमान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) संभालते हुए नजर आएंगे। इसमें सबसे खास बात है कि इस टीम में नेपाल के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) की फिर से टीम में वापसी हुई है, जो रेप (rape) और यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगने के बाद जमानत पर बहार आए हुए हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा एशिया कप 2023

पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन दो देशों में आयोजित किया जा रहा है, जो पाकिस्तान और श्रीलंका (sri lanka) दो देशों में खेला जायेगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। नेपाल की टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त को खेलेगी। वहीं नेपाल अपने दूसरा मैच भारत के खिलाफ 4 सितंबर को खेलेगा।

संदीप लामिछाने की वापसी

22 वर्षीय लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की लम्बे समय बाद नेपाल टीम में वापसी हो रही है। जो पिछले साल अगस्त महीने में एक 17 साल की लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद से ही संदीप लामिछाने नेपाल की टीम से बाहर थे। इसकी जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन नेपाल (CAN) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी।

2023 एशिया कप के लिए नेपाल की टीम

आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, भीम शर्की, ललित राजबंशी, डीएस ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, गुलशन झा, करण केसी, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, सुदीप जोरा, किशोर महतो, श्याम ढकाल, अर्जुन सऊद

Also Read : Asia Cup 2023 पहली बार, पाकिस्तानी टैग वाली जर्सी में दिखेगा India

Tags

Next Story