Asia Cup: अचानक मैदान पर नाचने लगे विराट, बांगलादेश मैच के दौरान फैंस हुए हैरान

Asia Cup: अचानक मैदान पर नाचने लगे विराट, बांगलादेश मैच के दौरान फैंस हुए हैरान
X
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में भारत ने विराट कोहली समेत 5 खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऐसे में कोहली इस मैच में 'वॉटर बॉय' बन खिलाड़ियों को पानी पिलाते नज़र आए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Asia Cup 2023: विराट कोहली बांगलादेश मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए गए। इसको लेकर विराट के फैंस सोशल मीडिया पर खूब सवाल खड़े कर रहे हैं। विराट भले ही इस मैच में बल्ले से फैंस का दिल नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिससे उनकी सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है। बता दें कि विराट भले ही मैदान में नहीं रहे, फिर भी कोहली अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं। बता दें कि विराट के साथ-साथ कुल पांच खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया था। भारत को 17 सितम्बर को श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में फाइनल मैच खेलना है।

अजीब तरह से मैदान पर दिखे विराट

विराट कोहली को मेन इन ब्लू के लिए ड्रिंक ले जाते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी अनूठी नृत्य शैली में ऐसा किया, जिससे दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों को हंसी आ गई। फैंस को इनका यह दृश्य खूब पसंद किया जा रहा है। इसके आलावा मैच के दौरान विराट कोहली ने एक बेहतरीन टीम मैन की तरह व्यवहार किया। उन्होंने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बाउंड्री के किनारे से टीम का हौंसला बढ़ाया। भारत पहले ही एशिया कप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। यही वजह है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विराट के जगह टीम में तिलक वर्मा को शामिल किया। विराट कोहली वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी खेलेंगे। ऐसे में उनके लिए आराम करना जरूरी है।

भारत और श्रीलंका के बीच होगा फाइनल

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार यानि 17 सितम्बर को खेला जाना है। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि एशिया कप 2023 का लगभग हर मैच बारिश से प्रभावित रहा है। मौसम बिभाग का कहना है कि रविवार को भी बारिश होने की उम्मीद है।

Also Read: Asia Cup Final: भारत बनाम श्रीलंका फाइनल में बारिश का साया, जानें मैच में कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

Tags

Next Story