Asian Games 2023 के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान, Shikhar Dhawan को नहीं मिली कमान

Asian Games 2023 के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान, Shikhar Dhawan को नहीं मिली कमान
X
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। फिलहाल सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम में जगह नहीं मिली है। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं।


3Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है।। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 19वां एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन (China) के हांग्जो (Hangzhou) शहर में खेला जाएगा। एशियाई खेल में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 के प्रारूप में खेली जाएगी।

ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ एशियाई खेल 2023 में युवा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) दोनों में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं की नजर में रहे हैं। सीजन 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के साथ टीम में जगह मिली है। टीम में दो विकेटकीपरों (wicket-keepers) को शामिल किया है और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) को भी एक स्थान मिला है।

विश्व कप में व्यस्त होंगे सीनियर खिलाड़ी

एशियाई खेलों के लिए युवा टीम के साथ जाने का कारण यह है कि वनडे विश्व कप 2023 एक ही समय में होगा और टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा सहित सभी खिलाड़ी एशिया कप और विश्व कप के कार्यक्रम के चलते व्यस्त रहेंगे। आवेश खान, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और शिवम मावी (Shivam Mavi) जैसे खिलाड़ियों टीम के पेस अटैक की जिम्मेदारी मिली है। जबकि वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की एक स्टैंड-बाय सूची भी घोषित की है जिसमें यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम

19वें एशियाई खेल मेंं भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम

1.ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)

2.यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)

3.राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi),

4.तिलक वर्मा (Tilak Varma)

5.रिंकू सिंह

6.जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

7.वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)

8.शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)

9.रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi),

10.आवेश खान

11.अर्शदीप सिंह

12.मुकेश कुमार

13.शिवम मावी

14.शिवम दुबे (Shivam Dube)

15.प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची में यश ठाकुर (Yash Thakur), साई किशोर, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और साई सुदर्शन को शामिल किया गया है।

ALSO READ: अनिल कुंबले ने की कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ, कहा...

Tags

Next Story