Asian Games से पहले Jitesh Sharma का बयान, बल्लेबाजी क्रम पर नहीं बल्कि रन बनाने पर ध्यान

Asian Games 2023: विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) अपने इस साल आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं (Selectors) की निगाह में आ गए थे। जितेश शर्मा को हाल ही में आगामी हांग्जो एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में जगह मिली है। इस साल के आखिर में होने वाले एशियन गेम्स में जितेश को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है।
जितेश ने कहा - देश के लिए जीतेंगे सोना
जितेश ने एक टीवी चैनल को बताया, "अगर हम गोल्ड (Gold Medal) हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो यह पूरी तरह से एक अलग एहसास होगा। भारत (India) एक बड़ी आबादी वाला देश है और दबाव बहुत अधिक हैं क्योंकि लोग आपसे बहुत अधिक उम्मीद रखते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को लंबे समय के बाद एशियन गेम्स में खेलने का मौका मिल रहा है ऐसे में हम देश को गौरवान्वित करने के लिए संकल्पित हैं।"
ड्रेंसिंग रूम का माहौल घर जैसा
जितेश ने भारतीय ड्रेसिंग रूम (Dressing Room) के माहौल के बारे में बात करते हुए बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद गर्मजोशी वाला है। जितेश ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ अपनी शुरुआती बातचीत के बारे में बताते हुए का कि हार्दिक ने उनको खेल के प्रति सच्चे रहने और निडर होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था। जितेश ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में घर जैसा माहौल रहता है। जितेश शर्मा के आईपीएल (Indian Premier League) में लगातार प्रदर्शन ने खासकर 2022 सीजन के दौरान उनके प्रदर्शन ने भारतीय टीम में उनके चयन के लिए रास्ते को आसान बनाया।
सीनियर खिलाड़ियों ने की मदद
जितेश शर्मा ने कहा, “ 19 साल के बाद मुझे लगा कि मैं पेशेवर क्रिकेट खेल सकता हूं। कम उम्र में लोग मुश्किल से ही समझ पाते हैं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। हम ज्योतिषी नहीं हैं कि हमें पता चल जाएगा कि एक दिन हम भारत के लिए खेलेंगे। मुझे लगता है कि उमेश यादव (Umesh Yadav), फैज फजल जैसे सीनियर खिलाड़ियों (Seniors Players) ने मेरी काफी मदद की क्योंकि मैं शुरुआत में संघर्ष कर रहा था। कभी-कभी आप स्कोर करते हैं और कभी-कभी आप रन नहीं बना पाते हैं। मेरे संघर्ष के दिनों में वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मेरा समर्थन किया। विदर्भ टीम का माहौल काफी दोस्ताना है और टीम एक परिवार की तरह है।''
ALSO READ: Ireland दौरे पर Hardik Pandya को आराम, सृूर्यकुमार यादव बनेंगे कप्तान
ईशान और पंत के साथ तुलना मेरी लिए बड़ी बात
जितेश शर्मा बल्लेबाजी करने के साथ अच्छी विकेटकीपिंग भी करते हैं। ऐसे में उनकी प्रतिस्पर्धा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ हैं। जिनमें ईशान किशन (Ishan Kishan), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। हालांकि जितेश शर्मा इसको लेकर चिंतित नहीं होते हैं। बल्कि वह इसे विशेषाधिकार मानते हैं। जितेश शर्मा ने कहा, “यह कोई दबाव नहीं, यह एक विशेषाधिकार है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम सभी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते है। यदि प्रतिस्पर्धा अधिक है, तो जाहिर तौर पर मैं और अधिक परिश्रम करूंगा। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरा नाम केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों के साथ लिया जाता है।”
टीम की जरुरत जहां, उस नंबर पर करूंगा बैटिंग
जितेश शर्मा कहते हैं कि टीम की जरुरत के हिसाब से मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी (Batting Order) करने के लिए तैयार हूं। चाहे वह नंबर 9, 10 या 1 नंबर पर बल्लेबाजी करना हो। जहां टीम मैनेजमेंट (Team Management) चाहेगी मैं उस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। मेरा काम सिर्फ टीम के लिए रन बनाना है और मैच जीताना है। एशियाई खेलों की तैयारी में जुटे जितेश को अपनी खेल पर भरोसा है और वह मैच अच्छा प्रदर्शन कर टीम को मैच जीताने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS