Asian Games 2023: VVS Laxman होंगे हेड कोच, इन खिलाड़ियों की बनाई टीम

Asian Games 2023: VVS Laxman होंगे हेड कोच, इन खिलाड़ियों की बनाई टीम
X
बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को एक नई जिम्मेदारी दी है। वीवीएस लक्ष्मण को एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।

Asian Games 2023: एशियाई खेलों (asian games) का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो शहर में होने वाला है। इसको देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने वीवीएस लक्ष्मण (vvs laxman) को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर हृषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) को एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women's Cricket Team) का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। फिलहाल, लक्ष्मण वर्तमान में बैंगलोर के पास अलुर में भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों के एक उच्च प्रदर्शन शिविर की देखरेख कर रहे हैं। वहीं एशियाड के लिए भारतीय पुरुष टीम के सहयोगी स्टाफ में लक्ष्मण के अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच के रूप में मुनीश बाली शामिल होंगे।

एशिया कप 2023 के तुरंत बाद होंगे एशियन गेम्स

एशिया कप 2023 प्रतियोगिता खत्म होने के बाद 19 सितंबर को एशियन गेम्स 2023 का आयोजन होना है। इसी के साथ नौ साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम कॉन्टिनेंटल (Continental) गेम्स में हिस्सा लेगी। बता दें कि एशियाई खेल 2018 में आयोजित किए गए थे। जकार्ता में आयोजित एशियाई खेल 2018 में न तो पुरुष और न ही महिला टीम ने भाग लिया था।

इस बार भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के वजह से रुतुराज गायकवाड़ को भारत की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया गया है। इन सभी एथलीटों के पास वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना अच्छा प्रदर्शन करने और टी20 विश्व कप 2024 में अपना दावा पेश करने करने का शानदार अवसर होगा।

Also Read: Asia Cup 2023: सुरक्षा को लेकर PCB पूरी तरह तैयार, पंजाब रेंजर्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी

-रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)

-तिलक वर्मा, रिंकू सिंह

-यशस्वी जायसवाल

-राहुल त्रिपाठी

-जितेश शर्मा

-वॉशिंगटन सुंदर

-आवेश खान

-अर्शदीप सिंह

-मुकेश कुमार

-शाहबाज अहमद

-रवि बिश्नोई

-शिवम मावी

-शिवम दुबे

-प्रभसिमरण सिंह


Tags

Next Story