Athiya Shetty ने किया प्यार का इजहार, Lokesh Rahul से कहा तुम हो मेरे

Athiya Shetty ने किया प्यार का इजहार, Lokesh Rahul से कहा तुम हो मेरे
X
Lokesh Rahul Birthday : लोकेश राहुल क्रिकेट की वजह से जितना चर्चा में रहते हैं, उतना ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी वो सुर्खियों में बने रहते हैं। वर्तमान में लोकेश राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं।

K L Rahul Girlfriend Athiya Shetti : भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। लोकेश राहुल (Lokesh Rahul Birthday) का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था। लोकेश राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रन बना सकते हैं।

लोकेश राहुल क्रिकेट की वजह से जितना चर्चा में रहते हैं, उतना ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी वो सुर्खियों में बने रहते हैं। वर्तमान में लोकेश राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं। आज अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड लोकेश राहुल के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में विश किया।

अथिया शेट्टी ने लोकेश राहुल को दी जन्मदिन की बधाई

अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर लोकेश राहुल के जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा- जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, My Person । आपको बता दें कि लोकेश राहुल इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं।

View this post on Instagram

happy birthday, my person 🤍 @rahulkl

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on

के एल राहुल और अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर भी रहते हैं कनेक्ट

लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हैं, जो हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में अथिया शेट्टी ने टीशर्ट पहले फोटोएं सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिन पर राहुल ने नाइस शर्ट कमेंट किया। इसके बाद यूजर्स ने उनसे खूब मजे लिए और कहा शायद ये शर्ट राहुल भाई की ही है।

Tags

Next Story