AUS vs ENG: David Warner की अनोखी बल्लेबाजी, कई बार आउट होने से बचे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

AUS vs ENG: David Warner की अनोखी बल्लेबाजी, कई बार आउट होने से बचे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
X
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच खेली गई दूसरे दिन की पारी में कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस टेस्ट में अपने पहले शतक से चूक गए। वो 94 रन बनाकर ऑली रॉबिन्सन (Olly Robinson) की गेंद पर कैद आउट हो गए।

खेल। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रिसबेन गाबा में खेल जा रही द एशेज सीरीज (The ashes Series) दिन-ब-दिन रोमाचंक होती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच खेली गई दूसरे दिन की पारी में कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस टेस्ट में अपने पहले शतक से चूक गए। वो 94 रन बनाकर ऑली रॉबिन्सन (Olly Robinson) की गेंद पर कैद आउट हो गए। पिछले 11 महीने बाद टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर इस पारी में किस्मतवाले रहे। इस पारी में उनकी किस्मत ने काफी साथ दिया, वे जिस गेंद पर सबसे पहले आउट हुए वो नो बॉल निकली, उसके बाद कैच छूटा और फिर रन आउट होते-होते बच गए। वॉर्नर ने इन मौकों का फायदा उठाया और बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह अपना 25वां शतक पूरा नहीं कर पाए।

वॉर्नर को मिले तीन जीवनदान

दरअसल मार्कस हैरिस के साथ पारी की शुरुआत करने आए वॉर्नर आखिर तक डटे रहे। हालांकि, उनके पार्टनर हैरिस महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। जैसे ही वह पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो रिप्ले में सामने आया कि वह गेंद तो नो बॉल थी। ऐसे में उन्हें पहला जीवनदान मिला। कुछ देर के बाद जब वह अर्धशतक बनाने के करीब थे तो ऑली रॉबिनसन की गेंद पर स्लिप में रॉरी बर्न्स ने उनका कैद मिस कर दिया फिर उन्हें दूसरी बार जीवनदान मिल और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

हमीद नहीं बिखेर पाए स्टंप्स

दो बार जीवनदान मिलने के बाद डेविड वॉर्नर को अगली राहत रनआउट पर मिली। जब वे 60 रन बनाकर खेल रहे थे तब मार्क वुड की गेंद को उन्होंने डिफेंड किया और एक रन के लिए भाग ही रहे थे कि वो गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े हसीब हमीद ने रोक ली। लेकिन वह बदकिस्मति से स्टंप्स नहीं बिखेर पाए। इस दौरान वॉर्नर क्रीज से बाहर थे जब वह वापस क्रीज पर पहुंच रहे थे तो उनके हाथ से भी बल्ला छूट गया फिर भी वह गिरते-पड़ते क्रीज में पहुंचे। इस तरह से वॉर्नर को तीन बार जीवनदान मिला।

Tags

Next Story