AUS vs PAK: लाबुशेन ने की शानदार थ्रो, डायरेक्ट हिट से किया बाबर आज़म को आउट-VIDEO

खेल। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia team) 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है। इस दौरे के पहले ही टेस्ट मुकाबले में अब तक पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर हावी रहे हैं। इस दौरान इस मुकाबले में पाक बल्लेबाजों ने कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की ओर से अब तक के खेल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। इसी वजह से मैदान में बैठे क्रिकेट फैंस को फील्डर्स से ही कुछ अच्छा देखने की उम्मीद थी। तो ऐसे में स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) एक बार फिर फैंस को अपनी शानदार फील्डिंग से खुश कर दिया। आइए जानें क्या रही वजह।
Direct hit from Labuschagne! Babar falls short. #PAKvAUS l #BoysReadyHain pic.twitter.com/np54Dn6MKl
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 5, 2022
दरअसल, पाकिस्तानी की पारी के 148वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए नेथन लियोन (Nathan Lyon) को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर (Babar Azam) ने ऑन साइड की तरफ गेंद को खेल दिया और रन लेने के चक्कर में वह दौड़ पड़े और अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने इस मिले मौके का शानदार फायदा उठाते हुए मिड विकेट की तरह से भागकर गेंद को पकड़ा और गिल्लियों की तरह बॉल को हिट कर दिया। वह गेंद सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर बाबर के पहुंचने से पहले ही गिल्लियां को उखाड़ गई। मार्नस की इस शानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखना भी पसंद कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS