ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स का आज होगा टेस्ट, जानिए कब खत्म होगा क्वारंटाइन

IPL 2020 की वो घड़ी आ गई है जब क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल खेला जाएगा। आईपीएल 2020 में खेलने वाली सभी टीमों के प्लेयर्स यूएई में प्रैक्टिस कर रहे हैं, सिवाय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स को।
दोनों देशों के प्लेयर्स भी कल देर रात चार्टेड प्लेन से यूएई पहुंच गए हैं, और अब क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं। आईपीएल 2020 में खेलने वाली टीमों के लिए राहत की बात है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स के लिए क्वारंटाइन अवधि 6 दिन से घटाकर 36 घंटे की कर दी गई है। इसकी वजह यह हैं कि दोनों देशों के प्लेयर्स पिछले 20 दिनों से बायो बबल माहौल में हैं, और वहां से सीधे चार्टेड प्लेन से यूएई पहुंचे हैं।
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रहेंगे उपलब्ध
चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स सैम करण और जोश हेजलवुड कल पहले मैच के दौरान सिलेक्शन के लिए टीम में अवलेबल रहेंगे। हालांकि उससे पहले आज सभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खिलाड़ी टीम संग जुड़ पाएंगे।
Also Read - Covid हीरो के सम्मान में RCB टीम की नई जर्सी, हर मैच और प्रैक्टिस में पहनेंगे ये जर्सी
36 घंटे के क्वारंटाइन पीरियड की बात करें तो वह 19 सितम्बर को दोपहर में खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि कल यूएई पहुंचने वाले प्लेयर्स में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलने वाला कोई प्लेयर शामिल नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS