ऑस्ट्रेलिया ने मैच और सीरीज पर जमाया कब्जा, न्यूजीलैंड को दी 247 रनों से मात

ऑस्ट्रेलिया ने मैच और सीरीज पर जमाया कब्जा, न्यूजीलैंड को दी 247 रनों से मात
X
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 247 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ सीरीज 2-1 भी अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ तीन टेस्ट मैच सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम न्यूजीलैंड पर पूरी तरह हावी नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 168 रनों पर ही घोषित कर दी थी और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 487 रनों का लक्ष्य रखा था। पहली पारी में 148 पर सिमटने वाली न्यूजीलैंड दूसरी पारी 240 रनों पर ढेर हो गई। पहले टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों के विशाल स्कोर से न्यूजीलैंड को हराया था।

न्यूजीलैंड 247 रनों से हारा

न्यूजीलैंड को जीत के 487 रनों की आवश्यकता थी लेकिन पूरी टीम मात्र 240 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने मैच और सीरीज दोनों अपने हाथों से गवा दी। हालांकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल दूसरी पारी में शानदार अंदाज में दिखे। टॉम को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असल रहा। टॉम ब्लंडेल ने दूसरी पारी में 15 चौकों की मदद से 210 गेंदों में 121 रन बनाए। न्यूजीलैंड टीम लक्ष्य से 247 रन दूर रह गई और मैच के साथ सीरीज भी हार बैठी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नेथन ल्योन का जादू चला। नेथन ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीँ जेम्स पेटिंसन ने 3 विकेट झटके। दूसरी पारी में पेट कमिंस और मिचेल स्टार्क कोई विकेट नहीं ले सके।

ट्रेविस हेड बने मैन ऑफ़ द मैच

पहली पारी में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने टीम को टॉस हरने के बाद भी मजबूद शुरुआत दिलाई थी। ट्रेविस हेड ने 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाए थे। ट्रेविस दूसरी पारी में 28 रनों पर आउट हो गए थे। ट्रेविस को दोनों परियों में न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने आउट किया था।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 467 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 114 रन और स्टीव स्मिथ ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। इन बल्लेबाजों के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। पहली इनिंग में न्यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जिसमे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है।

पहली पारी में भी न्यूजीलैंड का फ्लॉप शो

शानदार बल्लेबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लेथम (50) को छोड़कर न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका। न्यूजीलैंड पहली पारी में मात्र 148 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जेम्स पेटिंसन ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके। वहीँ दूसरी पारी में में भी न्यूजीलैंड 240 रनों पर ढेर हो गई और मैच और सीरीज दोनों गवां दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story