डेविड वॉर्नर संन्यास से पहले पूरी करना चाहते हैं अपनी ये दो इच्छाएं, एक है भारत से जुड़ी

खेल। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले अपनी दो इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं। और उनकी ये दो इच्छाएं क्रिकेट से ही जुड़ी हुई हैं। मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है। जिसमें तीन मुकाबले कंगारुओं ने अपने पाले में कर लिए जबकि चौथे मुकाबलों की भिड़ंत जारी है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने संन्यास से पहले भारत को भारत की धरती पर हराना चाहते हैं। साथ ही उनकी दूसरी इच्छा है कि उनकी टीम 2023 की एशेज सीरीज भी अपने नाम करे।
दरअसल उन्होंने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है। हम ऐसान करना चाहेंगे, वहीं इंग्लैंड में 2019 में सीरीज ड्रॉ रही लेकिन हमें विश्वास है कि हम अगली बार जीतेंगे। हालांकि, इंग्लैंड और भारत में वॉर्नर का प्रदर्शन बेकार रहा।
वहीं वॉर्नर अगली एशेज सीरीज तक 37 साल के हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए मानदंड कायम कर दिए हैं। मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता, मैं फॉर्म मे भी हूं। इसके साथ ही मुझे नए साल में एक बड़ी पारी का इंतेजार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS