Ind Vs Aus : भारत के विरुद्ध टी 20 सीरीज में बदलेगी ऑस्ट्रेलिया की ड्रेस, वनडे में भी होगा बदलाव

आईपीएल 2020 का समापन कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल के साथ खत्म हो गया। अब भारतीय क्रिकेट टीम आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यहीं से यूएई के लिए उड़ान भरेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद दोनों देश इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज खेली।
सिमित ओवरों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के विरुद्ध टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी नई टीशर्ट को लांच किया है, जो ऑस्ट्रेलिया के स्वदेशी के सामान का प्रतीक भी होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी 20 मैच 4 दिसम्बर को खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 6 और अंतिम टी 20 मैच 8 दिसम्बर को खेला जाएगा। कोरोना काल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहली अंतर्राष्ट्रीय मेजबानी भी होगी। ऑस्ट्रेलिया में इस सीरीज के लिए बायो बबल सुरक्षा में स्टेडियम तैयार किए गए हैं।
The Australian men's team will celebrate our First Nations people this summer by wearing this incredible Indigenous playing shirt for the entirety of the #AUSvIND Dettol T20 series! 🖤💛❤️ pic.twitter.com/GmD36G8XoC
— Cricket Australia (@CricketAus) November 11, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 सीरीज के लिए जो टी शर्ट लांच की है, उसमे ऑस्ट्रेलिया देश के कल्चर को दिखाने की कोशिश की गई है जो दिखने में एक रंगोली जैसा प्रतीत होता है। यह टीशर्ट ऑस्ट्रेलिया के स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतीक की तरह भी होगा, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ड्रेस ना सिर्फ टी 20 बल्कि वनडे सीरीज में भी बदली हुई नजर आएगी।
रोहित शर्मा सीमित ओवरों से बाहर
रोहित शर्मा को पहले पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किया गया था, बाद में बीसीसीआई ने टीम में बदलाव करते हुए रोहित शर्मा को सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया है। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट आएंगे। दरअसल विराट कोहली पिता बनने वाले हैं, और इसी वजह से उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली थी जिसे मंजूरी मिल गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS