Cricket History : कोलकाता के ईडन गार्डन पर ऑस्ट्रेलिया बना था पहली बार चैंपियन, ये प्लेयर था मैच विनर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दुनिया में सबसे ज्यादा आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है, टीम के नाम लगातार 3 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड भी है। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 , 2003 और 2007 में लगातार वर्ल्ड कप जीतकर ये इतिहास रचा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 8 नवंबर 1987 को अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले हुए 3 वर्ल्ड कप में 2 बार वेस्ट इंडीज की टीम और एक बार कपिल देव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीती थी।
डेविड बून ने खेली थी मैच विनिंग पारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को पहला वर्ल्ड कप जितवाने में ओपनर बल्लेबाजी डेविड बून ने मैच विनिंग पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरा था, और ओपनर डेविड बून ने 7 चौकों की मदद से 75 रन बनाए थे। डेविड बून को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था, और ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड क्रिकेट टीम थी। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल 7 रनों से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता है सर्वाधिक वर्ल्ड कप टाइटल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आज के समय में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप टाइटल जीतने वाली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 के बाद 1999, 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप लगातार जीतकर इतिहास रचा। इसके बाद 2011 को छोड़कर 2015 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया। 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीता था, जो भारत का दूसरा वर्ल्ड कप टाइटल था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS