Aus Vs Eng : इंग्लैंड के लिए जरुरी है आज की जीत, इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम

Aus Vs Eng : इंग्लैंड के लिए जरुरी है आज की जीत, इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम
X
Aus Vs Eng : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए राहत की बात है कि स्टीव स्मिथ आज होने वाले मैच के लिए अवेलेबल रहेंगे, जबकि ग्लेंन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी पिछले मैच में फॉर्म में दिखे थे। मिशेल मार्श ने भी पिछले वनडे में 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला आज मैनचेस्टर के ऑल ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शाम साढ़े 5 बजे से मुकाबला शुरू होगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है, वहीं सीरीज बचाने के लिए मेजबान टीम को हर हाल में आज जीतना जरुरी है।

ऑस्ट्रेलिया पहले मुकाबले में 19 रनों से जीत गई थी। 2015 के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी तक इंग्लैंड के विरुद्ध कोई सीरीज नहीं जीत सकी है। इस बीच इंग्लैंड एक बार ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया 1 बार इंग्लैंड के दौरे पर आई थी। 2018 में इंग्लैंड आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को शर्मानक हार का सामना करना पड़ा था, टीम 5-0 से वनडे सीरीज हार कर गई थी।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए राहत की बात है कि स्टीव स्मिथ आज होने वाले मैच के लिए अवेलेबल रहेंगे, जबकि ग्लेंन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी पिछले मैच में फॉर्म में दिखे थे। मिशेल मार्श ने भी पिछले वनडे में 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अगर आज ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल करती है, तो मेनेरस को बाहर बिठा सकती है।

Also Read - IPL 2020 में फैंस का इस तरह होगा इंतजाम, खाली नहीं लगेगा स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 टीम - एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेंन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्टो, जैसन रॉय, इयोन मॉर्गन, जो रुट, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद

Tags

Next Story