Aus Vs Eng : ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाला मुकाबला आज, टीम कर सकती है ये बदलाव

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला साउथहेम्पटन के रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। भारतीय समयनुसार इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मुकाबला 6:30 बजे से खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड को आज का मुकाबला जीतना है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया अगर इस सीरीज को जीतने की उम्मीद कायम रखना चाहता है तो उसे आज का मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना है। इसे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम करीब 6 महीने बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रही थी, उसमे टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। हालांकि टीम अंत में पिछड़ गई नहीं तो ऑस्ट्रेलिया की उस मुकाबले में जीत लगभग पक्की थी, अब ऑस्ट्रेलिया टीम उस मैच को भूलना चाहेगा और आज के मैच में जी जान लगा देगा।
मार्कस स्टोइनिस को मिलेगा मौका
आज होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मार्कस स्टोइनिस को प्लेइंग 11 में शामिल रखेगी, जबकि पहले टी20 मुकाबले के बाद धीमी बल्लेबाजी को लेकर स्टोइनिस की खूब आलोचना हुई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में मिडिल आर्डर बल्लेबाज सेट कर रहा है, और एक अच्छे फिनिशर के रूप में वह मार्कस स्टोइनिस को देख रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आज 1 बदलाव कर सकती है, और एलेक्स केरी को हटाकर जोश फिलिप को अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 - एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन एस्टन आगर, जोश फिलिप
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर, दाविद मालिन, टॉम बेंटन, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम कुर्रन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS