पुरुष के बाद अब महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल जारी, अगले महीने से शुरू होगी सीरीज

कोरोनावायरस के बीच अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है, कई देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जा चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ टी20 लीग का आयोजन भी शुरू हो चुका है, सीपीएल 2020 जारी है और आईपीएल 2020 के लिए टीमें यूएई पहुंच गई है। पुरुष क्रिकेट लगभग पूरी तरह पटरी पर लौट गया है, अब महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल भी जारी हो चुका है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों का शेड्यूल जारी हो चुका है, और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम ने 18 प्लेयर्स की सूचि जारी कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने जारी की 18 खिलाड़ियों की सूचि
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसे पेरी भी सर्जरी से उबर चुकी है, और 18 खिलाड़ियों की सूचि में शामिल है। एलिसा ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, इसकी वजह उनकी चोट थी और इसके बाद वह वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ हुए फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सकी थी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम 2020
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच 27 सितम्बर 2020 खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला 29 सितम्बर और 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 5 अक्टूबर से शुरू होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS