Jonny Bairstow के विवादित विकेट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा बयान, कहा - फिर करेंगे ऐसे आउट

Jonny Bairstow के विवादित विकेट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा बयान, कहा - फिर करेंगे ऐसे आउट
X
The Ashes: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के विवादित विकट पर खूब बवाल मचा था। इस मामले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी बयान दिया था। आज मसले पर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का फिर बयान आया है।

The Ashes: इन दिनों इंग्लैंड (England) में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास की सबसे रोमांचक सीरीज में से एक एशेज सीरीज (Ashes Series) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेली जा रही है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच से ही विवाद चल रहा है। पहले टेस्ट में ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) द्वारा उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के बीच विवाद हुआ था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के कैच को लेकर माहौल गरमाया और इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को स्टंप आउट करने को लेकर खूब विवाद हुआ।

कमिंस ने कहा मौका मिला तो फिर करेंगे

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से एक बार फिर बेयरस्टो को आउट करने के तरीके को लेकर सवाल पूछा गया। पैंट कमिंस से पूछा गया कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगे, क्योंकि अब आपके पास इस तरीके से विकेट लेने के बारे में सोचने का समय है। कमिंस से पूछा गया, "जाहिर तौर पर चीजें क्षणिक उत्तेजना में घटित होती हैं और आपके पास इस पर विचार करने का समय होता है, यदि यहां अवसर मिले, तो क्या आप वही काम दोबारा करेंगे?" इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने एक शब्द में उत्तर देते हुए कहा, "हाँ।"

नहीं किया प्लेइंग का खुलासा

कमिंस ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि टॉड मर्फी (Todd Murply) नाथन लियोन (Nathan Lyon) की जगह लेंगे, क्योंकि नाथन लियोन को दूसरे टेस्ट (2nd Test) में क्षेत्ररक्षण (Fielding) के दौरान चोट लग गई थी। नाथन लियोन चोट के चलते पूरे एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने तीसरे टेस्ट (Third Test) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) की लिस्ट जारी कर चुका है। इंग्लैंड की टीम ने मोईन अली (Moin Ali), क्रिस वोक्स (Chris Wokes) और मार्क वुड (Mark Wood) को को टीम में शामिल किया है, जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बाहर कर दिया है।

Also Read: Jonny Bairstow के विवादित आउट पर प्रधानमंत्री Rishi Sunak का बड़ा बयान

Tags

Next Story