IPL 2020: हाथों में मुर्गा लेकर दुबई चले डेविड वार्नर, ऐसे दिया जवाब

भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल जब से जारी हुआ है, फैंस और क्रिकेटर काफी उत्साहित है। आईपीएल 2020 का आयोजन इस वर्ष भारत में नहीं होकर यूएई में होने जा रहा है। आईपीएल के लिए भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हो गए हैं। आईपीएल 2020 के शेड्यूल के दौरान अभी कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज नहीं है, इस वजह से इस लीग में खेलने के लिए सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे!
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर भी आईपीएल 2020 के इंतजार में हैं, वह आईपीएल फ्रेंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हैं। डेविड वार्नर को लेकर किया गया एक पोस्ट खुद वार्नर को खूब पसंद आया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर रीट्वीट किया।
डेविड वार्नर को लेकर किए गए एक पोस्ट में वार्नर के हाथों में एडिटिंग के सहारे एक मुर्गा पकड़ाया हुआ है। किस मूवी के दृश्य को बदलकर उनकी जगह डेविड वार्नर के चेहरे को लगाया गया, वार्नर ने हाथों में मुर्गा और बैट पकड़ा हुआ है। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है कि वार्नर विल बी बैक। इस पर डेविड वार्नर भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए, और हंसी के इमोजी के साथ इस पोस्ट को रीट्वीट किया।
Also Read - दिल्ली में धमाल मचाने को बेताब है दिल्ली कैपिटल्स टीम का ये खिलाड़ी
— David Warner (@davidwarner31) August 8, 2020
आईपीएल 2020 शेड्यूल
आईपीएल 2020 इस वर्ष कोरोना की वजह से भारत में न होकर दुबई में आयोजित हो रहा है। आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से शुरू होगा, और इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 के अंतिम हफ्ते में महिला आईपीएल 2020 का आयोजन भी होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS