लंबे इंतजार के बाद अपनी पत्नी से मिलकर भावुक हुए पैट कमिंस, नहीं रोक पाए आंसू-Video

लंबे इंतजार के बाद अपनी पत्नी से मिलकर भावुक हुए पैट कमिंस, नहीं रोक पाए आंसू-Video
X
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian Cricketers) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने परिजनों से मिले, तो उनके आंखों में खुशी के आंसू और चेहरे पर सुकून साफ झलक रहा था।

खेल। कोरोना (Corona) के कारण आईपीएल (IPL) के बीच में स्थगित किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian Cricketers) और इस टूर्नामेंट से जुड़े अन्य सहकर्मी यात्रा प्रतिबंधों के कारण सीधे स्वदेश नहीं लौट पाए थे। उन्हें पहले कुछ दिन मालदीव (Maldives) में बिताने पड़े। ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल दो सप्ताह पहले स्वदेश लौटा था।

तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat cummins) भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे। वह होटल से बाहर निकले और अपनी गर्भवती हमसफर बेकी बोस्टन के गले लग गए। इसका वीडियो ऑस्ट्रेलिया की मशहूर खेल पत्रकार चोली अमांडा बेली ने अपने ट्विटर पर डाला है।

बता दें कि बेली ने वीडियो के साथ लिखा है, 'दिन का खास वीडियो। आईपीएल के लिए आठ सप्ताह बाहर रहने के बाद पैट कमिंस आखिर में होटल में पृथकवास से बाहर निकलकर अपनी गर्भवती साथी बेकी से मिले। जिसके बाद वह इस दौरान काफी इमोशनल हो गए।' कमिंस के अलावा स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो 8 सप्ताह बाद अपने प्रियजनों से मिले।

ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी अपने परिजनों के साथ लंबा समय नहीं बिता पाएंगे क्योंकि उन्हें जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।

Tags

Next Story