Steve Smith Birthday : क्रिकेट में वापसी के बाद स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान खेलने को बेताब!

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का आज 31वां जन्मदिन है, स्मिथ का जन्म 2 जून 1989 को सिडनी शहर (Sydney City) में हुआ। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है, क्रिकेट जगत में स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli Vs Steve Smith) के बीच हमेशा इस बात को लेकर चर्चा रहती है कि कौन बेहतर बल्लेबाज है। स्टीव स्मिथ ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, और इसके बाद से उन्होंने कई बुलंदियां हासिल की।
स्टीव स्मिथ के क्रिकेट करियर (Steve Smith Cricket Career) में सबसे बुरा दौर आया 2018 में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर बॉल टैम्परिंग मामले में 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया, हालांकि अब उन्होंने क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
स्टीव स्मिथ ने प्रतिबंध (Steve Smith Banned) से वापस आने के बाद से ही कई महत्वपूर्ण परियां खेली है, लेकिन प्रतिबंध के बाद अब उनको इंतजार होगा कि अब वो कब बतौर ऑस्ट्रेलिया कप्तान खेलने उतरते हैं।
Also Read - पाकिस्तान का ये गेंदबाज विराट कोहली का सामना करने को बेताब, कहा - कोहली से नहीं लगता डर
स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान खेलने को बेताब !
स्टीव स्मिथ पर 28 मार्च 2018 को 1 साल क्रिकेट प्रतिबंध लगा था, वहीं उनको 2 साल तक कप्तानी नहीं करने की सजा भी मिली थी। स्टीव स्मिथ पर कप्तानी वाली सजा 29 मार्च 2020 को खत्म हो गई, लेकिन इसके बाद से ही क्रिकेट मैच स्थगित हैं। आगामी सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान शामिल किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल क्रिकेट मैच स्थगित है तो इस बारे में स्पष्टता के साथ नहीं कहा जा सकता।
स्टीव स्मिथ चाहेंगे कि जिस तरह प्रतिबंध के बाद उन्होंने बतौर क्रिकेट खुद को दोबारा साबित किया है, वैसे ही बतौर कप्तान वह खुद को साबित करे और टीम को नयी बुलंदियों तक ले जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS