Steve Smith के घर के खास सदस्य का निधन, भावुक संदेश के साथ दी जानकारी

Steve Smith के घर के खास सदस्य का निधन, भावुक संदेश के साथ दी जानकारी
X
Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवार के खास सदस्य की मौत की दुखद खबर की जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने अपने डॉग के मौत की खबर देते हुए - लिखा

भारत में ही नहीं बल्कि हर देश में डॉग्स को घर की सदस्यों की तरह पाला जाता है। फुटबॉलर, टेनिस प्लेयर, और क्रिकेटर्स समेत अधिकतर खिलाड़ी भी डॉग्स से बहुत प्यार करते हैं, और उन्हें अपने घर के सदस्य (Sports Players Dogs) की तरह रखते हैं। और जब उनके इस खास सदस्य की मौत होती है, तो वो उनके सदस्य की मौत की तरह ही दुखद होती है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवार के खास सदस्य की मौत की दुखद खबर की जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने अपने डॉग के मौत की खबर देते हुए - लिखा चार्ली (डॉग नाम) तुम हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे। तुम वफादार थे, तुम बहुत प्यारे थे। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। स्टीव स्मिथ ने अपनी पत्नी संग (Steve Smith Wife) वो फोटोएं भी शेयर की, जिनमे डॉग चार्ली उनके साथ था।


Tags

Next Story