कोरोना के बीच मार्किट में घूमने निकले स्टीव स्मिथ, पत्नी डैनिस विलिस भी रही साथ

कोरोना के बीच मार्किट में घूमने निकले स्टीव स्मिथ, पत्नी डैनिस विलिस भी रही साथ
X
Steve Smith : ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस नियंत्रण में हैं, और अगले महीने से यहां 40 हजार वाले स्टेडियम में 10 हजार लोगों के आने की इजाजत दी जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कह चुका है कि कोरोना नियंत्रण के बावजूद देश में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना मुश्किल है।

कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट बंद है और इस समय क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पा रहे हैं। दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना को नियंत्रण किया है और वहां अब लोकल ट्रांसपोर्ट सहित खेल आयोजन भी शुरू कर दिए गए हैं।

ऐसा ही देश है ऑस्ट्रेलिया, जहां कोरोनावायरस नियंत्रण में हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज लोकल मार्किट जाकर खरीददारी की। स्टीव स्मिथ ने मार्किट में जाकर फ्रूट्स, सब्जियां आदि खरीदी, वहीं उनके साथ उनकी पत्नी डैनी विलिस भी मौजूद थी। स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकरी दी।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शुरू कर सकते हैं प्रैक्टिस

ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस नियंत्रण में हैं, और अगले महीने से यहां 40 हजार वाले स्टेडियम में 10 हजार लोगों के आने की इजाजत दी जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कह चुका है कि कोरोना नियंत्रण के बावजूद देश में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना मुश्किल है।

हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों के लिए अभ्यास कैंप की घोषणा जल्द कर सकता है। इससे पहले इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, अफगानिस्तान क्रिकेटर्स को अभ्यास करने की इजाजत मिल चुकी है।

Tags

Next Story